अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया ज़हर हालत हुयी गंभीर –
जनपद महोबा के कश्मीर कहे जाने वाले क्षेत्र कस्बा चरखारी से एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते हैं जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में परिवारजन द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है।
चरखारी थाना क्षेत्र के मुहाल अमरगंज का है जन्हा का निवासी युवक रघुवीर पुत्र ठाकुरदास उम्र 52 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, परिवार जन बताया कि युवक कमरे में खुद को बंद करे था और चिल्ला पुकार रहा था तभी अचानक से आई मां ने देखा की युवक अचेत हालत में पड़ा है तभी लड़के को करीब जाकर स्थाई पड़ोसियों ने देखा तो मालूम हुआ युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया है ,हालत गम्भीर देख के युवक को आनन फानन में जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया, जिधर के नाथ उपचार को ने युवक को उपचार हेतु इमरजेंसी वार्ड महोबा में भर्ती कर लिया जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है, उपचारक बताते हैं कि युवक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है जहरीला पदार्थ खा लेने से युवक की हालत काफी गंभीर हो गई थी जिसे प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया गया है उपचार जारी है।