थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने आपराधिक प्रवृत्ति के वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तारः–
श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु ऐसे अभियुक्त जिनके द्वारा अवैध शस्त्रों के आधार पर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में आज दिनांक 12.01.2024 को श्री सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में श्री अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी के द्वारा निरीक्षक अपराध श्री यशवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
गठित हुई पुलिस टीम ने गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 129/23 धारा 386/504/506/507 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन यादव पुत्र भानु यादव उर्फ भान सिंह उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम पाठकपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को बुड़ेरा रोड बहद ग्राम कस्बा व थाना पनवाड़ी के पास से आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के कब्जे से हुए बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 009/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
ध्यातव्य है कि अभियुक्त पवन यादव उपरोक्त वांछित था जो काफी दिनो से मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहा था मुकदमा उपरोक्त के वादी संजय कुमार द्विवेदी पुत्र रमेशचन्द्र द्विवेदी निवासी मुहल्ला पाठकपुरा कस्बा व थाना पनवाडी जनपद महोबा को अभियुक्त पवन यादव उपरोक्त द्वारा धमकी देते हुये रंगदारी मांगी गयी थी । अभियुक्त थानाक्षेत्र का टापटैन एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.निरीक्षक अपराध श्री यशवन्त सिंह थाना पनवाड़ी जिला महोबा
2.उ0नि0 महेन्द्र कुमार वर्मा थाना पनवाड़ी जिला महोबा
3. का. कौशल प्रताप 4. का. धर्मेन्द्र कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त – पवन यादव पुत्र भानु यादव उर्फ भान सिंह उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम पाठकपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा