जनपद पद महोबा के थाना कस्बा क्षेत्र श्रीनगर में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई ,हालत गंभीर देखकर परिवार जन द्वारा नव विवाहिता को जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है,
पति पत्जनी के मामूली वीव्नद में हुयी घटना घटित- मामला जनपद महोबा के कस्बा श्रीनगर थाना क्षेत्र मोहल्ला करपहाड़िया का है जहां की मूल निवासी ज्योति पत्नी दीपक उम्र 22 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया एवं हालत गम्भीर देखकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ,जहां पर उसकी हालत और भी नाजुक हो गई इसके देखते उपचारको ने युवती को इमरजेंसी वार्ड महोबा में भर्ती का उपचार शुरू कर दिया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
जैसा कि अभी तक पता चला है कि पति-पत्नी के मामूली विवाद में पत्नी ने जहर खा लिया, लेकिन परिजनों ने कहा ऐसी कोई भी बात नहीं थी, परीवार जन आपसी लड़ाई झगड़ा की बात से मुकर रहे हैं वहीं पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, जिस कारण ज्योति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, वही ज्योति से पूछताछ करने पर परिवार जन ने मना कर दिया एवं परिजनों ने नव विवाहिता से बात करने नहीं दिया, डॉक्टरों की माने तो युवती की हालत अभी नाजुक बनी हुई है ,और उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार हो रहा है,
उपचारको से बात करने पर उपचारको ने बताया की युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया एवं जहरीले पदार्थ के साथ पानी अधिक पी लिया जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई आनन फानन में परिवारजनों द्वारा युवती को जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया, जहां पर उसे उपचारकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है, वही परिजनों में अनहोनी होने का खौफ दिल में बैठ रहा है।