जनपद महोबा के क़स्बा श्री नगर थाना में स्थित ग्राम मवई निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया –
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शस्त्रों की बिक्री एवं उनके निर्माण कार्य की रोकथाम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में ऐसे अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग एवं गस्ती के दौरान बरामदगी एवं गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम एवं क्षेत्र अधिकारी श्रीनगर उमेश चंद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली श्रीनगर पर प्रभारी विनोद कुमार द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक कन्हैया लाल में हमराह कांस्टेबल राजेश सिंह एवं अजय सोनकर द्वारा देखभाल चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान स्थानिक गैंगस्टर के संबंध में मुकदमा संख्या 8/24 धारा 3/25 उत्तर प्रदेश गिरोहबंदी एवं समाज विरोधी क्रिया कल्प निवारण अधिनियम 1986 के तहत, वांक्षित अभियुक्त छोटू राजा उर्फ चंचल राजा पुत्र हिम्मत सिंह बुंदेला उम्र 23 वर्ष निवासी मवई थाना श्रीनगर जनपद महोबा एवं अभियुक्त राजा उर्फ़ राजवेंद्र पुत्र गुमान सिंह परमार उम्र 22 वर्ष निवासी मवई को थाना श्रीनगर जनपद महोबा असलाहों के साथ गिरफ्तार किया गया,
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 वोर, जिंदा कारतूस एवं धार दार चाकू बरामद हुए-
गिरफ्तारी के वक्त अभियुक्त खेल के मैदान के पास से भंडरा तिराहा के पास खड़ा था, जंहां संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग अभियान में वांक्षित अपराधियों को ग्राम मवई श्रीनगर थाना क्षेत्र महोबा जिला से गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 वोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसे मुकदमा संख्या 9/24 धारा 3/25 एक्ट एवं साथ कार्रवाई अमल में लाई गई एवं नफर वांछित अभियुक्त एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके पास से धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे मुकदमा संख्या 10/24 धारा 4/25 को बरामदगी के आधार पर कानूनन कार्यवाही अमल में लाई गई, एवम अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जंहा से अभियुक्तों को महोबा जिला उपकारागार जेल भेज दिया गया है।