टप्जपेबाजों ने उड़ाए महिला के नगदी रुपये – जनपद महोबा के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित रॉयल इंनफील्ड बुलेट एजेंसी के समीप दो टप्पेबाज बदमाश महिला से 32000 नगद रुपए छीनकर भाग गए।
घटना जनपद महोबा के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित चरखारी बायपास रोड की है जहां सुपर ग्राम निवासी अर्चना ओम 34 वर्ष जिला चिकित्सालय महोबा में अल्ट्रासाउंड कराने हेतु आई थी वही अल्ट्रासाउंड करने का बहाना बनाते हुए तो टप्पे बाद महिला को चरखारी बायपास रोड की तरफ ले आए एवं जरूरी काम बताते हुए महिला के 32000 रुपए छीनकर भाग खड़े हुए तभी महिला जोर-जोर से चिल्लाती हुई चोर चोर कह के बुलाती रही, स्थाई लोगों ने महिला को शांत करने एवं हौसला देते हुए पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी ली, एवं माहिया से लिखित शिकायती पत्र लेकर उक्त टैप बाजू को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए महिला को शांत कराया।
महिला ने सुनाई आप बीती –वहीं महिला बताती है कि वह जनपद महोबा के कश्मीर कहे जाने वाले क्षेत्र चरखारी के समीप सुपा गांव की है ,जहां पर महिला मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है ,कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण महिला अल्ट्रासाउंड कराने महिला जिला चिकित्सालय महोबा आई हुई थी, तभी अल्ट्रासाउंड का फर्जी दिखावा करते हुए दो युवक महिला को बहकावे में लाकर दोनो लोगों ने महिला के साथ टप्पेबाजी कर दी, महिला बहलाई फुसलाई बातों में आकर दो टप्पे वालों के साथ चरखारी बाईपास की तरफ आ गई, जहां पर टप्पेबाजों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया, दोनों शातिर बदमाश महिला के साथ टप्पेबाजी कर के मौके से फरार हो गए, महिला घबरा कर जोर जोर से चिलाने लगी तभी स्थायी लोगों ने पुलिस को सूचना दी , वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ,अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।