थाना चरखारी की पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मुकदमें से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-
मु.अ.सं. 07/24 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP ACT से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.गिरजानन्दन पुत्र स्व.भवानीदीन अहिरवार उम्र 53 वर्ष 2.बृजेन्द्र वर्मा पुत्र गिरजानन्दन उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम सूपा थाना चरखारी जनपद महोबा को ग्राम सूपा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया
श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में आज दिनांक 14.01.2024 को श्री सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री उमेश चन्द्र क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में श्री गणेश कुमार, थानाध्यक्ष चरखारी द्वारा उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 मतगंजन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित हुई पुलिस टीम ने अभियान के तहत दिनांक 11.01.2024 को दहेज हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में थाना चरखारी में पंजीकृत हुए मु.अ.सं. 07/24 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP ACT से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.गिरजानन्दन पुत्र स्व.भवानीदीन अहिरवार उम्र 53 वर्ष 2.बृजेन्द्र वर्मा पुत्र गिरजानन्दन उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम सूपा थाना चरखारी जनपद महोबा को ग्राम सूपा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 राजेश कुमार 2.उ0नि0 मतगंजन मिश्रा
3. हे0का0 संदीप कुमार थाना चरखारी
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. गिरजानन्दन पुत्र स्व.भवानीदीन अहिरवार उम्र 53 वर्ष
2. बृजेन्द्र वर्मा पुत्र गिरजानन्दन उम्र 32 वर्ष
निवासीगण ग्राम सूपा थाना चरखारी जनपद महोबा