जनपद महोबा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित श्याम पैलेस के पास तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थाई लोगों के द्वारा जिला चिकित्सालय महोबा में भर्ती कराया गया, जहां उपचारकों ने घायल युवकों को जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में उपचार हेतु भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया है, उपचारक बताते हैं कि घायलो की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थाई लोग बताते हैं कि युवक की हालत तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से गंभीर हो गई, युवक चार पहिया ठेला लेकर रोजी-रोटी के लिए जा रहे थे जिन्हें पीछे से आ रही इंडिका कार ने जोरदार टक्कर मार दी एवं कार खुद असंतुलित होकर स्कूटी में सवार होकर आ रहे एक युवक से जा टकराई ,जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया एवं कार असंतुलित होकर पास ही के डिवाइडर में जाकर टकरा गई , कार चालक मौके से भागने लगा तभी स्थाई लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दे दी ,वहीं स्कूटी में सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थाई लोगों ने घायल युवकों को जिला चिकित्सालय महोबा में उपचार हेतु भर्ती कराया ,
घायल युवक बताते हैं कि वह चार पहिया ठेला लेकर पठा तिगैला जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी,
बताया जा रहा है कि किड़ारी ग्राम निवासी अखिलेश उम्र 26 वर्ष एवं बछेछर ग्राम निवासी धीरेंद्र उम्र 25 वर्ष चार पहिया ठेला लेकर जा रहे थे ,तभी कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तभी कार असंतुलित हो गई और एक स्कूटी से जाकर टकरा गई जिससे स्कूटी सवार निवासी लोंडी तिगैला दृगपाल जिला महोबा उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ,वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक एवं कार को अपने कब्जे में ले लिया है एवं गंभीरता से जांच शुरू कर दी है तीनों घायलों का उपचार जनपद महोबा के जिला चिकित्सालय में स्थित इमरजेंसी वार्ड में हो रहा है वहीं तैनात उपचारक बताते हैं कि तीनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।