शराबियों ने की जलनिगम कंप्यूटर ओपरेटर के साथ मार पीट – जनपद महोबा के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित मुहाल शुक्लाना पुरा में कुछ शराबियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर ,एक युवक को बेरहमी से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया , दर्शहल बात यह है कि जल निगम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात पीड़ित युवक महेंद्र उम्र 47 वर्ष को शराब के नशे में धुत्त दबंगों ने मारपीट की, दबंग शुक्लाना मोहल्ला महेंद्र के पड़ोसी है, जो आए दिन पड़ोस में जुआ खिलवाने शराब पिलाने का अवैध कार्य करते हैं, जिनको महेंद्र द्वारा बार-बार मना करे जाने पर भी दबंग अवैध कार्य करने से नहीं माना और हर दिन के भांति आज भी महेंद्र के साथ गाली गलौज कर जाति सूचक बातें बोलकर जल निगम कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ दबंगई दिखाते हुए दबंगों ने आक्रोश में आकर गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी देते रहे, एवं पीड़ित युवक को घर से निकालकर मारपीट करी
पीड़ित ने बताई आप बीती – पीड़ित युवक महेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात कुछ लोग शुक्लाना मुहाल महेंद्र के पड़ोसी जुआ खेल रहे थे ,एवं ग़ाली गुलाज करते हुए जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, तभी महेंद्र मना किया तो दबंगों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में पड़ोसी महेंद्र के साथ आक्रोर्षित हो गए और शराब के नशे में पीड़ित युवक महेन्द्र के साथ गाली-गलौज करते हुए सर में रोड मारी,जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है,और परिवारजन के द्वारा पीड़ित को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया, जहां पर उपचरकों ने उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में युवक को भर्ती कर उपचार जारी कर दिया है, वहीं पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।