विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी को दी जान से मरने की धमकी,ए आर टी ओ महोबा में लगाये गंभीर आरोप,
जनपद महोबा के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एआरटीओ ने विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी दीपक शुक्ला पुत्र भुन्नालाल शुक्ला निवासी ग्राम सूपा, चरखारी जनपद महोबा ने महोबा नगर कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र दिया।
विश्व हिन्दू महासंघ के मंडल प्रभारी ने बताई आपबीती –
दीपक शुक्ला ने बताया कि 03/01/2024 को समय करीब 1: 50 बजे दोपहर में अपने भाई ब्रजबिहारी शुक्ला के ड्राइवर लाइसेंस के नवीनीकरण हेतु ए०आर०टी०ओ० आफिस महोबा गये हुये थे। प्रार्थी की ए०आर०टी०ओ० महोबा से आफिस में मुलाकात हुई। प्रार्थी ने ए०आर०टी०ओ० महोबा से नीवीनीकरण हेतु जानकारी मांगी और पूछा कि साहब दो-तीन माह से ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ। और मेरे भाई को परेशान किया जा रहा है और बिना पैसों के काम नहीं कर रहे हैं इस बात पर ए०आर०टी०ओ० महोबा में गाली गलौज किया तथा कहने लगे कि तुम्हारी तरह बहुत लोग घूमते हैं। उक्त प्रकरण का प्रार्थी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसको डिलीट करने हेतु ए०आर०टी०ओ० महोबा मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं तथा धमकी दे रहे हैं। इसके बाद दिनांक- 03/01/2024 को ही सायं लगभग 6.15 बजे शंकर होटल में मिलने हेतु बुलाया। जहाँ पर मेरे साथ सुभम सिंह, सागर सिंह तथा पाठक जी के सामने शंकर होटल में पुनः धमकी दी कि तुम्हें कटवाकर फिकया दूँगा। तुम मेरा कुछ भी नहीं कर सकते हो। मैं नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकारियों को पैसे देता हूँ यदि तुमने वीडियो डिलीट नहीं किया तो जिस तरह मैंने सपा शासनकाल में एक ठाकुर को कटवाकर फिकवा दिया था उसका आज तक कोई पता नहीं चला। इसी तरह तुम्हारी भी दशा करवाऊँगा। उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दे रहा है। इसी बाबत दीपक शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी से अपनी सुरक्षा एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की है
इससे पह्के भी एआरटीओं पर पूर्व में पत्रकारों एवं वकीलों पर अभद्रता जनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लग चुके है l