थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त करन सिंह राजपूत पुत्र बलराम उम्र 26 वर्ष निवासी बडी टपरियन मजरा कैमाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को कैमाहा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया-
श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी महोदय चरखारी श्री उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम मे थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा गठित टीम के व0उ0नि0 कन्हैयालाल यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 11/24 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त करन सिंह राजपूत पुत्र बलराम उम्र 26 वर्ष निवासी बडी टपरियन मजरा कैमाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को कैमाहा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 कन्हैयालाल यादव थाना श्रीनगर जनपद महोबा
2. उ.नि. दिनेश कुमार यादव थाना श्रीनगर जनपद महोबा
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभियुक्त करन सिंह राजपूत पुत्र बलराम उम्र 26 वर्ष निवासी बडी टपरियन मजरा कैमाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा