महोबा पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक-
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा अयोध्या में दिनांक 22.01.2024 को श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा/सतर्कता के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर वार्ता कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 18.01.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रस्तावित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा/सतर्कता के संबंध में जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, निरीक्षक एल.आई.यू., प्रभारी यातायात, प्रभारी फायर सर्विस, समस्त चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के 12 घण्टे पूर्व से सभी पुलिस अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
प्रमुख रुप से रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक के दोनो तरफ रहने वाले व्यक्तियों, मकान मालिकों, किरायेदारों, ठेकेदारों व वर्करों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये। किसी भी नवागन्तुक व्यक्ति के आवागमन की सूचना पर विशेष सतर्कता बरती जाये व उसका भी सत्यापन करा लिया जाये।
जनपद के समस्त इण्ट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाये एवं प्रान्तीय सीमा पर बैरियर लगाकर नियमित सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाये।
मिश्रित आबादी वाले स्थानों में पीस कमेटी की बैठक कर धर्मगुरुओं व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगो से संवाद कर लिया जाये, किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना हेतु परस्पर नम्बरों को आदान प्रदान कर लिये जाये।
होटल/ढाबों, रैनबसेरों में नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
प्रत्येक सूचना पर सख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश।