एक ही प्लाट दो लोगों को बेचने का आरोप-
चरखारी (महोबा) 7 जनवरी। कस्बा कि मलखानपुर मौजा में चल रही प्लाटिंग में एक ही प्लाट को दो अलग अलग क्रेताओं को बेंचे जाने का आरोपल गाते हुए जालसाजी के शिकार क्रेता के पति ने मुख्मन्त्री को शिकायत भेजते हुए न्याय एवं कार्यवाही की मांग की है। चरखारी तहसील के ग्राम कुड़ार निवासी देवनारयण पुत्र विन्द्रावन ने पदेश के मुख्यमन्त्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजते हुए आरोप लगाया कि कस्बा के मुस्करा रोड पर पत्नी के नाम 92.96 वर्ग मीटर का प्लाट प्रोपर्टी डीलर महिपाल साहू व जमीन मालिक अनिल कुमार से 29 नवम्बर को पंजीकृत बैनामा के जरिए क्रय किया लेकिन 7 दिसम्बर को उसी प्लाट को अन्य क्रेता शकुन्तला देवी निवासी गुढ़ा को विक्रय कर दिया। धोखा धड़ी के शिकार भुक्तभोगी ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री को प्रार्थना पत्र भेजते हुए छलकपट व धोखाधड़ी किए जानें पर कार्यवाही की मांग की है। क्रेता के पति ने बताया कि उसके द्वारा प्रकरण की शिकायत पुलिस व राजस्व विभाग से किए जाने के बाद आरोपियों ने उल्टा उसके नाम ही थाना चरखारी में प्रार्थना पत्र देते हुए दबंगी के बल पर बैनामा कराए जाने का आरोप मढ़ा है। फिलहाल शिकायतों के बाद राजस्व विभाग व पुलिस विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
चरखारी तहसील के ग्राम कुड़ार निवासी देवनारायण पुत्र विंद्रावन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए आरोप लगाया है की ,उसके प्लॉट अपनी पत्नी के नाम लिया था ,जिसमे प्रॉपर्टी डीलर महिपाल साहू एवम जमीन मालिक अनिल कुमार ने धोखाधड़ी कर दी है ,और एक ही प्लॉट को दो लोगों को बेच दिया है, पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित बताता है की उसका प्लॉट शकुंतला देवी निवासी गुढ़ा को विक्रय कर दिया है, पीड़ित परेशान है ,और उसको अनहोनी होने का भय सता रहा है।