कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान महोबकंठ में चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जनपद के एसओजी टीम प्रभारी बृजेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी कर महोबा आ रहे हैं इस सूचना पर महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के साथ मिलकर एक टीम गठित की गई और चेकिंग के दौरान सभी तस्करों को दबोच लिया गया।
उत्तर प्रदेश का महोबा जनपद मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। जिसका फायदा उठाकर अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। बीते दिनों झांसी की एएनटीएफ टीम को करोड़ों रुपए कीमत का गांजा पकड़ने में सफलता मिली थी लेकिन इसके बावजूद भी गांजा तस्करों के हौसले बुलंद है। ऐसे में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। एक बार फिर जनपद की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
5 लाख रुपए कीमत का 20 किलो 250 ग्राम गांजा भी पुलिस ने- जनपद के महोबकंठ थाना पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास लगभग 5 लाख रुपए कीमत का 20 किलो 250 ग्राम गांजा भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश हैं कि जनपद में अपराध की रोकथाम के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी पर भी लगाम लगाई जा सके इसके लिए जनपद की एसओजी टीम लगातार काम कर रही है। कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान महोबकंठ में चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जनपद के एसओजी टीम प्रभारी बृजेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी कर महोबा आ रहे हैं इस सूचना पर महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के साथ मिलकर एक टीम गठित की गई और चेकिंग के दौरान सभी तस्करों को दबोच लिया गया।