जनपद महोबा के थाना पसवारा के अंतर्गत स्थित ग्राम दड़हत में किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया
आनन फानन में किशोरी को ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया जहां उपचारकों कि देखरेख में किशोरी का उपचार किया जा रहा है,
17 वर्षीय किशोरी ने खाया जहर हालत हुई गंभीर जनपद महोबा के समीप थाना पसवारा से लगा हुआ गांव दढ़हत जहां के निवासी राकेश की पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ता देख स्थाई पड़ोसियों एवं परिवारजन के द्वारा किशोरी को जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया।
घटना जनपद महोबा के जिला चिकित्सालय में किशोरी हिमांशी पुत्री राकेश उम्र करीब 17 वर्ष को परिवार जन एवम स्थाई ग्राम निवासियों के द्वारा जिला चिकित्सालय महोबा में लाया गया जन किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई थी , तैनात उपचारकों ने किशोरी को महोबा चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार जारी कर दिया है,
वंही उपचारक बताते हैं कि किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है
जिसे प्रथमिक उपचार दे दिया गया है
रिपोर्टर – अजय