कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई के साथ मारपीट कर किया लहु लोहान – जनपद महोबा के शहर कोतवाली नगर क्षेत्र मोहन रामनगर में भाई नहीं भाई के साथ मारपीट कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है बता दें की घटना महोबा क्षेत्र के मोहन रामनगर की है जहां पर सगे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के साथ मारपीट कर लहु लोहान कर दिया जिससे बड़े भाई की हालत नाजुक हो गई गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय महोबा में उपचार हेतु लाया गया |
मारपीट कर घर से हुआ फरार – जनपद महोबा के रामनगर मोहाल निवासी नीरज पुत्र रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष को मामूली बातचीत के चलते आक्रोशित हुए छोटे भाई मनोज ने झगड़ा करने की फिराक में ,अपने ही सगे बड़े भाई को मारपीट कर लहू लोहान कर दिया,युवक की हालत गंभीर है रामनगर निवासी नीरज पुत्र राम प्रसाद इमरजेंसी वार्ड में भारती है जहां उपचार को की देखरेख में उसका उपचार हो रहा है वहीं तैनात उपचारक बताते हैं कि युवक की हालत गंभीर है जिसका प्राथमिक को उपचार कर दिया है |
नीरज ने बताई आप बीती – वहीं नीरज पुत्र रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष ने बताया है कि मामूली सी बात पर दोनों भाइयों में आपसी कहा सुनी एवं मजाक हो रहा था तभी मजाक के चलते छोटा भाई आक्रोशित हो गया, और अपने ही बड़े भाई पर हमला बोल दिया बीच बचाव में आए स्थानीय लोगों को गाली गलौज कर ने लगा एवं झगड़ा करते हुए घर से फरार हो गया परिवार जनों ने मनोज को पकड़ने की कोशिश की तब भी मनोज बीच बचाव करके वहां से भाग गया आनंद-पणन में परिवारजन एवं स्थानीय लोगों द्वारा नीरज को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय महोबा लाया गया जहां पर उसे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर उपचारों द्वारा इलाज किया जा रहा है युवक की हालत गंभीर है रामनगर निवासी नीरज पुत्र राम प्रसाद इमरजेंसी वार्ड में भारती है जहां उपचार को की देखरेख में उसका उपचार हो रहा है वहीं तैनात उपचारक बताते हैं कि युवक की हालत गंभीर है जिसका प्राथमिक को उपचार कर दिया है |