जनपद महोबा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम चुरबुरा मैं पानी भरने गया युवक कुएं में गिर गया जिसकी हालत गंभीर हो गई स्थाई निवासी पड़ोसियों द्वारा युवक को जैसे तैसे बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया हालत गंभीर देखकर ग्राम निवासियों ने युवक को एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय महोबा में भर्ती कराया जहां उपचारकों की देख-रेख में युवक का उपचार किया जा रहा है ।
घटना जनपद महोबा के शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुरा की है जहां पर कुएं में पानी भरते समय चुरबुरा ग्राम निवासी युवक हरिचरण पुत्र काशी प्रशाद उम्र 30 वर्ष असंतुलित होकर कुंए में गिर गया , मौके पर पहुंचे ग्राम निवासियों ने रस्सी की मदद से युवक को बड़ी मशक्कत के साथ कुएं से बाहर निकाल लिया एवं हालत गंभीर देखकर युवक को जिला चिकित्सालय महोबा में भर्ती कराया गया जहां पर उपचारकों ने युवक की हालत का वीर देखकर युवक को जिला चिकित्सालय महोबा की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का उपचार शुरू कर दिया है वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है,
क्या कहा ग्राम निवासियों ने – स्थाई लोगों ने बताया कि युवक कुएं में पानी भरने के लिए गया था जिससे आकस्मित रुप में उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया कुएं में गिर जाने से युवक जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा मौके पर पास में खेल रहे बच्चों ने ग्राम निवासियों को सूचना दी तो पता चला कि युवक कुएं के अंदर डूब रहा है, तभी मौके पर पहुंचे सभी ग्राम निवासी ने रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और युवक सही सलामत बाहर निकल आया लेकिन युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी,तभी ग्राम निवासियों ने युवक को जिला चिकित्सालय महोबा में वहीं उपचार हेतु भर्ती कराया, उपचारको ने बताया कि अभी हालत खतरे से बाहर है और युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का उपचार जारी है ।