थाना कोतवाली नगर महोबा व जनपदीय स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने षडयंत्र के तहत अपने ही घर के सामने ताबडतोड फायरिंग कराने वाले तथा अपने विपक्षियों पर झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले षडयंत्रकर्ता सहित कुल 06 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी संख्या में अवैध तमंचा/जिन्दा कारतूस व नगद रुपये बरामद-
थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत दिनांक 07.01.2024 को सिंह भवानी मंदिर समदनगर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई, घटना की वीडियो फुटेज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में वादिया श्रीमती ममता पत्नी विजय तिवारी निवासी समदनगर द्वारा दिनांक 08.01.2024 को थाना कोतवाली नगर महोबा की तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली नगर महोबा में मु0अ0सं0 18/24 धारा 307/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा उक्त सनसनी घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर, श्री दीपक दूबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर महोबा तथा जनपदीय स्वॉट एवं सर्विलांस पुलिस टीम के साथ संयुक्त पुलिस टीम का गठन करते हुए उक्त सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण किये जाने हेतु क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गये थे।
गठित हुई संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तथा विभिन्न साक्ष्यों का संकलन कर सुरागरसी पतारसी की गई। जिसके क्रम में पुलिस टीम को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए जिससे ज्ञात हुआ कि दिनांक 07.01.24 की रात्रि जो सिंह भवानी मंदिर के पास समद नगर मे फायरिगं की घटना हुई थी वह सारी घटना राज तिवारी व उसकी बुआ जो छतरपुर म.प्र. की रहने वाली है जिसने छतरपुर से दो गाड़ियो से अपराधियो को लाकर फायरिंग की घटना कराई थी जिसमे संतोषी भी उन्ही गाड़ियो मे छतरपुर से महोबा आयी थी। यह घटना विपक्षी को फसाने के उद्देश्य से की गई थी। सभी अपराधी रात्रि मे ही उन्ही दोनो गाड़ियो से वापस छतरपुर की तरफ चले गये थे। इस जानकारी के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किए जाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु गठित संयुक्त पुलिस टीम जनपद छतरपुर के लिये रवाना हुई व विभिन्न स्थानों में दबिश एवं सघन पूछताछ की गई।
दिनांक 17.01.2024 को उक्त घटना को कारित करने वाले अपराधी घटना का माहौल जानने के लिये जनपद महोबा आये हुए थे, जिसकी सूचना महोबा पुलिस को हो गई जिस पर पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के आगे रहेलिया सूर्य मंदिर मोड़ तिराहे पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु सघन चेकिंग आरम्भ कर दी। जिस पर एक चार पहिया गाड़ी लाल रंग की ब्रेजा कार आते दिखाई पड़ी, जिसको रोका गया जो पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, सभी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व पूछताछ के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा में पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में परिवर्तित धारा 307/195/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामदगी पर थाना सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर महोबा में मु0अ0सं0 31/24 व मु0अ0सं0 32/24 मु0अ0सं0 33/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद चार पहिया मारुती सुजकी ब्रेजा कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।