रात के दो बजे बेखौफ चोरों ने दिया घटना को अंजाम – जनपद महोबा के कस्बा श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव तिन्दोली में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है जहां रात के लगभग 2:00 बजे से 3:00 बजे के मध्य बूढी माता जी कस्तूरी पत्नी सुखनंदन उम्र 65 वर्ष जो कि घर में सो रही थी ,तभी रात के समय तीन चोर घर में घुस आए और लाखों के जेवर नकदी रकम लगभग 10000 एवं सोने की जंजीर चुरा कर भाग गए।
घटना महोबा के तिन्दौली गांव कि है जहां चोरों ने नगदी और जेवर जेवरात को चुरा लिया ,चोर चुराकर घर से भागने लगे तभी बूढी मां की आंख खुल गई गेट की तरफ भाग रहे चोरों को बूढ़ी माता ने पकड़ने का प्रयास किया तो बूढी मां के साथ मारपीट करी और नगदी एवं जेवर चुराकर चोर भाग खड़े हुए।
क्या कहा 65 वर्षीय कस्तूरी ने – बूढी मां बताती है कि देर रात लगभग 2:00 बजे उनका पुत्र बलराम एवं उनके पति सुखनंदन खेत में रख रखबारी करने के लिए गए हुए थे तभी चोरों ने मौका वारदात को अंजाम दिया और मौका देखकर कर घर के अंदर घुस आए बूढी मां बताती हैं कि तीन लोग घर के अंदर घुसे थे जिनमें से एक ने कोट पहना था, एक स्वेटर और एक काले रंग की जैकेट पहने हुए था तीनों लोगों ने घर में घुस के 10000 की नगदी जेवर सहित सोने की जंजीर को चुरा लिया,
भागने की कोसिस में छोड़ गेट तौलिया – जैसे ही चोरों ने अलमारी का दरवाजा बंद करना चाहा तो बूढ़ी माता की आंख खुल गई और चोरों को गेट की ओर भागता देख माताजी भी ने चोरों को पकड़ने के लिए भागने लगी , जिससे हड़बड़ाहट में चोर दरवाजा नहीं खोल पाए बूढ़ी माता ने चोरों से पैसा एवं जेवर वापस मांगा तो चोरों ने मना करते हुए माता के कान में पहने बाली भी छुड़ाने का प्रयास किया,तभी छीना झपटी में माताजी के साथ तीनों चोर मारपीट करने लगे, और माता जी के विरोध करने पर उनको तीनों लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर मौत के मुंह में लड़ने के लिए छोड़ दिया ,माताजी बताती है कि देर रात लगभग 2:00 से तीन बजे के मध्य , उन्होंने खेत जाकर पति एवं पुत्र को बुलाया और पूरी वारदात की जानकारी दी वही बूढ़ी माता कस्तूरी ने बताया कि छीना झपटी में चोरों का तौलिया और कोट पहने हुए चोर का बटन टूट गया, जो माताजी ने अपने पास रख लिया है और थाने जाकर शिकायत दर्ज कर रही है