जनपद महोबा की पुलिस टीम ने पकड़ा चोर गिरोह – जनपद महोबा की पुलिस टीम को चोरों का बड़ा गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है जिनके पास से तीन वाहन और लाखों के पाइप बरामद किए गए हैं यह गिरोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना नमामि गंगे योजना में पाइपों की चोरी करने का काम कर रहे थे,जिसमें महोबा पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है, महोबा पुलिस लाइन रोड में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने पाइप कर के 15 सदस्यों को धर दबोचा है,महोबा पुलिस टीम ने इस गिरोह में एक डीसीएम जिसमें नमामि गंगे परियोजना के पाइप एवं दो कार जप्त की है, इस गिरोह में तीन सरगने बड़े अपराधी और बाकी गिरोह सदस्य हैं।
चोर गिरोह का मास्टर माइंड अपराधी उस्मान है,जिसके साथ अन्य साथी 14 जन हैं जिसमें राहुल नाम का वांक्षित अभियुक्य भी शामिल है प्रियेश भी गिरोह का बड़ा मास्टरमाइंड है|
पीएम मोदी की योजना में सेंध मारी- चोर गिरोह नमामि गंगे के पाइप को पार करने से पहले रेकी करता था एवं पुलिस को सरकारी पाइप की चोरी किए जाने की लगातार सूचना मिल रही थी चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कोतवाली महोबा और अजनर थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया, जांच में लगी टीम को छतरपुर रोड पुलिस लाइन मोड़ के पास से एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार की सूचना मिली वही मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह को धर पकड़ करने के लिए कार को रोका और डीसीएम के आगे चल रही कार एरटिगा कार को रोक पूंछ तांछ की तो अपराधियों की गतिविधि का खुलासा हुआ |
पुलिस की सफलता में मुखबिर का बड़ा हाँथ – पीछे डीसीएम ट्रक और एक अन्य कार खड़ी हो गई डीसीएम ट्रक में लाखों रुपए के लोहे के पाइप लगे हुए थे पूछताछ के क्रम में ड्राइवर गाड़ी के कागजात नहीं दिखा रहा था ,पुलिस ने पाइप समेत डीसीएम ट्रक और दोनों कार को जप्त कर लिया, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की अंतर राज्य पाइप चोर गिरोह का खुलासा किया, उन्होंने खुलासा करने वाली टीम की प्रशंसा की, एसपी ने बताया कि बरामद लोहे के पाइपों की कीमत तकरीबन ₹ दो लाख रूपए है, चोरी में इस्तेमाल हो रहे तीन वाहनों सहित 15 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं पाइप कर ग्रह पाइप चुराकर जौनपुर में बेचने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है |
चोर गिरोह का मास्टर माइंड अपराधी उस्मान है,जिसके साथ अन्य साथी 14 जन हैं जिसमें राहुल नाम का वांक्षित अभियुक्य भी शामिल है प्रियेश भी गिरोह का बड़ा मास्टरमाइंड है|