जनपद महोबा के कस्बा ब्लाक कबरई में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई,
जंहा माह जनवरी एवं नए साल की उपललक्ष्य में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी के व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाया जा रहे रामचंद्र जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य का जनवरी माह में उद्घाटन एवं राम मंदिर की स्थापना होने वाली है वहीं दुनिया भर के तमाम गांव जिले एवं शहरों में सभी लोगों द्वारा कलश यात्रा एवं जन्मभूमि प्रमाण प्रतिष्ठा का जोर – शोर से आयोजन किया जा रहा है|
कबरई में निकाली गयी कलश यात्रा – जनपद महोबा के विकासखंड ब्लाक कबरई में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा विशाल अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन हुआ यह शोभा यात्रा बांदा चौराहा पेट्रोल पंप के सामने हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि लगभग दोपहर 12:00 से जिला प्रचारक श्रीमान संतोष जी जिला कार्यवाह श्रीमान प्रमोद जी एवं नारायण जी नगर प्रचारक अंकित जी खंड कार्यवाहक रोहित राज विपिन भदोरिया धर्मेंद्र प्रखंड मंत्री विश्व हिंदी परिषद श्रीमान कंचन पांडे राजेश अवस्थी और गौरव पांडे जी एवं आरती सेंगर कालीचरण रैकवार, वही अजय कुमार विश्वकर्मा अवधेश कुमार सतीश गुप्ता जी एवं अखिलेश विश्वकर्मा क्षमा विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता इस भव्य रैली यात्रा में उपस्थित रहे जिन्होंने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के गौरव मान सम्मान भैरवी में बाढ़-चलकर हिस्सा लिया और राम राम जन्मभूमि प्राप्तिष्ठा में विशाल अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया।
जनपद महोबा के कस्बा ब्लाक कबरई मैं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा विशाल कलर शोभायात्रा निकल गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाया जा रहे रामचंद्र भूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य का जनवरी माह में उद्घाटन एवं राम की स्थापना होने वाली है वहीं दुनिया भर के तमाम गांव जिले एवं शहरों में सभी लोगों द्वारा कलश यात्रा एवं जन्मभूमि प्रमाण प्रतिष्ठा का जोड़ो शोर से आयोजन किया जा रहा है वही एक तरफ जनपद महोबा के विकासखंड ब्लाक कबरई में प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा विशाल अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन हुआ यह शोभा यात्रा बांदा चौराहा पेट्रोल पंप के सामने हनुमान मंदिर से समय दोपहर 12 बजे के लगभग प्रारंभ हुई ।