लोकतंत्र बचाओ रैली बुंदेलखंड महोबा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जोर शोर में रहा ,महोबा शहर की कोतवाली नगर के मोहल्ला सुभाष नगर में स्थित रॉयल पैलेस में आम आदमी पार्टी द्वारा लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया ,आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी को जेल में रखने की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के मंच संचालक देवरिया से परिहार जी ,उत्तर प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ,जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण राजपूत ,यूथ जिला अध्यक्ष राम प्रकाश पाल ,यूथ जिला महासचिव आसाराम ,यूथ उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति ,मीडिया प्रभारी कालीचरण विश्वकर्मा ,एवं अन्य लोगों ने लोकतंत्र बचाव के लिए जन संदेश में निर्देश दिए , और लोगों को जागरूक होने का संवाद भी किया
बता दें कि आज दिनांक 5.11.2023 को इस लोकतंत्र बचाओ रैली में बहुत भारी भरकम भीड़ उमढ के सामने आई ,लोगों ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दिल्ली ,झांसी, राठ, महोबा हमीरपुर ,बांदा से भी लोग इस रैली में शामिल हुए ।