राजस्थान के घूमर नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने जीता दिल
फोटो 19 एमएएचपी 12 परिचय-फॉल्क डांस की प्रस्तुति देते गोकुल चौधरी ग्रुप के कलाकार।
महोबा। खजुराहो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की चौथी शाम विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्य के नाम रही। ललितपुर से आए लोकगीत गायक रामकिशोर मुखिया ने बुंदेली भाषा में उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों का बखान किया। उन्होंने जटाशंकर, भीमकुंड व अन्य दर्शनीय स्थलों को लोकगीत में पिरोया। बुंदेलखंड के शूरवीरों की वीरता में चंदेलों के खजुराहो मंदिर, महोबा के आल्हा-ऊदल और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को याद किया। महोत्सव की दूसरी प्रस्तुति कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी भिवानी हरियाणा के कलाकारों की रही।
जिसमें हरियाणा के परिवेश के साथ पूरे महोत्सव में फागुन के रंग में घोलने का प्रयास किया। सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति खूब सराही गई। इसके बाद गोकुल चौधरी फॉल्क डांस ग्रुप के कलाकारों ने राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।उन्होंने जटाशंकर, भीमकुंड व अन्य दर्शनीय स्थलों को लोकगीत में पिरोया। बुंदेलखंड के शूरवीरों की वीरता में चंदेलों के खजुराहो मंदिर, महोबा के आल्हा-ऊदल और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को याद किया। महोत्सव की दूसरी प्रस्तुति कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी भिवानी हरियाणा के कलाकारों की रही।