जनपद महोबा के ब्लाक कबरई थाना क्षेत्र में हुयी इस वारदात से परिजनों के हक्के बक्के उड़ गए है,जंहा राजीव नगर के निवासी दिनेश पुत्र प्रेम शर्मा ने अज्ञात करडों के चले जहरीला पदार्थ खा कर जन देने की कोसिस की है वंही आनन फानन में पंहुचे परिजनों ने दिनेश को कबरई के चिकित्सालय में भर्ती कराया ,जंहा उसकी हालत गंभीर देख कर महोबा रिफर कर दिया,जिससे उशकी हालत और भी नाजुक हो गयी,महोबा जिला चिकित्सालय में आने के बाद डॉक्टर के परीक्षण हेतु जाँच कर्ताओं ने युवक को मृत घोषित कर दिया,जिससे परिवार में कोहराम मच गया ,परिजनों द्वारा बताया गया की ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे हमारे बेटे को इस तरह का कार्य करने की जरुरत पड़ गयी,
वन्ही जनपद महोबा की चिकित्सालय में डॉक्टर ने कोतवाली नगर महोबा को खबर कर दी जाँच जरी कर एवं मृत युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है |