चरखारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा –
चरखारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुहल्ला टिलवापुरा में आयोजित वृहद केंप आयोजित कर केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित लोगों का विभिन्न योजनाओं में नामांकन कराया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल एंव विशिष्ट अतिथि एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सांसद कुँ.पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कहा कि मोदी जी की गारंटी एंव डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड़ में विकाशपथ पर तेजी से काम किया है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड़ समूचे देश से जुड गया है हर-घर नलजल योजना से प्रत्येक गांव को जल्द ही पेयजल उपलब्ध होने वाला है अतिमहत्वकांक्षी केन-बेतवा योजना का कार्य प्रारंभ होने से समूचे बुंदेलखंड़ में सिंचाई एंव पेयजल समस्या का अंत हो जायेगा एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रत्येक पात्र वंचित को सरकारी योजना का लाभ पहुँचाना मोदी जी की गारंटी है,। वृहद केंप में आयी टिलवापुरा मुहल्ला की शशि ने सांसद कुँ.पुष्पेन्द्र सिंह से गुहार लगाते हुये बताया कि वह सात साल से केंसर से पीडित है कई बार आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन किया लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है मामले को गंभीरता से लेते हुये सांसद ने चिकित्सा विभाग को जल्द पीडिता शशि का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए बोले महोबा सांसद –हर-घर नलजल योजना से प्रत्येक गांव को जल्द ही पेयजल उपलब्ध होने वाला है अतिमहत्वकांक्षी केन-बेतवा योजना का कार्य प्रारंभ होने से समूचे बुंदेलखंड़ में सिंचाई एंव पेयजल समस्या का अंत हो जायेगा एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रत्येक पात्र वंचित को सरकारी योजना का लाभ पहुँचाना मोदी जी की गारंटी है,। वृहद केंप में आयी टिलवापुरा मुहल्ला की शशि ने सांसद कुँ.पुष्पेन्द्र सिंह से गुहार लगाते हुये बताया कि वह सात साल से केंसर से पीडित है कई बार आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन किया लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है |