घटना कोतवाली नगर महोबा के थाना भटीपुरा चौंकी क्षेत्र की है जंहा दबंग खुलेआम कानून का मजाक उड़ाते नज़र आ रहे है, दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गयी की दबंग खुलेआम शराब के नशे में लटपट पहले मोक्षधाम के चोंकिदार एवं बीच बचाव में आये अन्य तीन साथियों के साथ जम कर मार पीट कर डाली,
मोक्षधाम के में करीब 16 वर्षो से कार्यरत चोंकीदार मुलायम बाबा जी खाना बना रहे थे ,साथ में अन्य तीन जन उनके सहयोग कार्य में हाँथ बंटा रहे थे ,तभी कुछ दबंग तीन चार लोगो के साथ आये और बाबा जी एवं उनके अन्य साथियों से गाली गलौज करते हुए शराब लाकर देने को कहने लगे, बाबा जी के बहुत बार मना करने पर भी दबंगों ने गाली देना बंद नहीं की ,तभी बाबा जी ने पुलिस 100 डायल को बुला देने की बात कही तो बाबा जी के ऊपर उन लोगो ने हाथा पाई करना शुरु कर दी ,तभी बचाव में आये अन्य लोगो ने समझौता करा कर दबंगों को वापस उनके घर भेज दिया ,दिया लेकिन कुछ देर बाद फिर से दबंग 10 -15 लोगो के साथ आये और बाबा जी एवं अन्य साथियों के साथ अवेध अस्लाह ,लाठी-डंडो के साथ आकर मार पीट करने लगे और लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए ,
घायल व्यक्तियों – नफीज़ पुत्र जुम्मन ,संतोष शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा मुलायम सिंह बाबा जी एवं अन्य साथी बुरी तरह घायल अवस्था में निवासी लोगो के सहयोग द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड लाये गए जंहा संतोष शर्मा की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है बाकि सभी का उपचार जारी है,
घटना की सूचना कोतवाली नगर की भटीपुरा चोंकी को दे दी गयी है ,पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द ग्रिफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने का अस्वाशन देते हुए घटना का शिकायती पत्र ले लिया है |