जनपद महोबा के लिए प्रधानमंत्री उर्जा गंगा योजना चलते गैस पाइप लाइन को बिछाने का कार्य आज से शुरु होना प्रारंभ हो जायेगा ,जिससे महोबा निवासियों को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है ,ये योजना महोबा के दो वार्डो में अभी लागु कर दी गयी है जिसमे लोगों को बहुत बड़ी प्रधानमंत्री की तरफ से सौगात मिलने वाली है
महोबा के पठा तिराहा के पास नगर पालिका के अध्यक्ष संतोष चौरसिया जी ने भूमि पूजन कर,फावड़ा चला कर गैस योजना का कार्य शुरु कर दिया है,
योजना के प्रोजेक्ट इन्चार्गे मोहित अग्रवाल ने बताया की घर घर गैस योजना पंहुचेगी ,गैस पाइप लाइन का कार्य शुरू हो गया है मोहित जी ने बताया की 1400 लोगों को ये योजना लाभ मिलेगा अभी मार्च माह तक ,जनपद महोबा में गैस पाइप लाइन योजना पंहुचायी जाने का कार्य शकुशल हो गया है,शहर के दो वार्ड भटीपुरा और मकनियापुरा में ये योजना से लाभ का फायदा लोगों को मिलेगा ,इस कार्य को मार्च माह तक ख़तम कर अगले वार्डो में भी कार्य शुरू हो जायेगा ,महोबा जनपद के निवासियो के लिए बहुत बड़ी सौगात 1