जनपद महोबा के हटवा गाँव में एक इ रिक्शा तेज़ रफ़्तार में स्टंट करते हुए जा रहा था तभी,अनियंत्रित होकर इ रिक्शा सड़क के किनारे बनी खायी में जाकर पलट गया ,जिससे इ – रिक्शा चालक हटवा गाँव निवासी देवीदयाल पुत्र मातादीन उम्र ३६ वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे जिला अस्पताल महोबा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया ,
जंहा देवीदयाल का इलाज चल रहा है