महोबा जिले के अजनर थाना छेत्र के खिरिया कलां नामक ग्राम से खबर सामने आई है ,
जंहा महिला ने परिवार की नमौजुदगी में अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया है,बता दे की महिला का नाम उषा उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है ;
खिरिया कलां निवासी महिपाल की पत्नी उषा ने जहर खा कर जान देने की कोसिस की है ,पड़ोसियों का कहना है की उषा काफी समय से घर में अन्दर खुद को कमरे में बंद किये थी ,लोगो के बार बार कहने पर भी दरवाजा न खोलने से ग्राम निवासियों ने उसके पति और घर वालो को सुचना दी परिवार के लोग आनन् फानन में घर आये तो उषा ने फिर भी कोई जबाब नहीं दिया तभी महिपाल ने दरवाजा तोड़कर उषा को बहार निकला और संदिग्ध अवस्था में देख उशको उपचार हेतु जिला चिकत्सालय महोबा लेकर आये जंहा डॉक्टर ने बताया की हालत काफी गंभीर है समय से इलाज नहीं मिल पाने के कारन बड़ा हादसा होने से रुक गया ,वन्ही डॉक्टर बताते है उपचार जारी है |