प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी H.D.F.C. ने कोतवाली नगर बुन्देलखण्ड महोबा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया ,जिसमें बैंक में कार्यरत 15 जन सहित अन्य जनपद वासियों को जागरूक करते हुए रक्त दान शिविर में रक्त दान कराया गया,
जनपद महोबा के रक्त दान कोष में महोबा के स्वेच्छा H.D.F.C बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का सुभारम्भ सीएम्एस डॉक्टर पवन कुमार अग्रवाल द्वारा फीता काट कर एचडीएफसी डिफ्टी बैंक मेनेजर सुनील यादव के नेतृत्व महोबा रक्तदान कोष में शिविर का आयोजन किया गया ,जंहा पर बैंक के 15 कर्मचारियों ने रक्त दान कर जरुरत मंद व्यक्तियों को नया जीवन प्रदान की प्रेरड़ा देते हुए सी एम् एस ने कहा की आप लोगो द्वारा किया गया रक्तदान नया जीवन दान दे सकता है|
बैंक कर्मचारी रहे मौजूद – रक्त दान शिविर ,महोबा के रक्त दान कोष में बैंक के डिफ्टी मेनेजर सुनील यादव एवं उनके नेतृत्व में आये बैंक के मयंक प्रताप ,अजय सिंह,अर्पिता श्रीवास्तव,रूचि सिंह,नेहा दीक्षित ,जय सिंह,धीरेन्द्र कुमार,अंकुर पचौरी,सचिन जैन,पवन कुमार,सहित अन्य लोगो ने रक्त दान किया |
रक्तकोष में मौजूद रहे लोग – ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर राजेश भट्ट ,एस एल टी सरद्चंद्र ,परामर्श दाटा नदीम अहमद,एल टी रोहित एवं सेवेन्द्र वर्मा ,गयादीन, एल ए पवन कुमार,फार्मस्टीटस्ट ,अमन रघुवीर अन्य जन मौजूद रहे |