महोबा जनपद के चरखारी तहसील में स्थित बपरेता ग्राम का मामला है जंहा एक किसान ने मटर की फसल ख़राब हो जाने से खुद को मौत के गले लगा लिया,
मामला महोबा जनपद की तहसील चरखारी के ग्राम बपरेता का है जंहा किसान काफी दिनों से अपनी फसल को लेकर परेसान रह रहा था ,बात यह है कि किसान सरमन पुत्र चन्दन उम्र 50 वर्ष अपने खेत में मटर की फसल को लेकर काफी दिनों से परेसान था ,तभी समय से बारिश नहीं मिली और फसल जब तैयार हो गयी तो कड़ाके की ठण्ड में हुयी बारिश से फसल ख़राब हो गयी ,देर शाम को जब सरमन खेत में गया तो मटर की फसल को पीला देख हक्का भक्का रह गया, इस घटना को वह रह नहीं सका और उश्के दिल दर्द उठने से उसको हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही म्रत्यु हो गयी ,मौके पर पंहुचे परिजन आनन् फानन में किसान को जिला चिकत्सालय ले आये , जंहा उपचार हेतु डॉक्टर ने उशको मृत घोषित कर दिया जिससे किसान के परिवार में कोहराम मच गया ,पुलिस ने मामले की जाँच कर मृत किसान का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |