जनपद महोबा के कस्बा श्री नगर में स्थित MS शंकर फिलिंग स्टेशन में मध्य प्रदेश के तीन पहिया वाहन में अवैध सप्लाई की जा रही है , शंकर फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप जो कि हमेशा की तरह यूपी से एमपी के तीन पहिया वाहनों में अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री कर रहा है, जबकि सरकार के चलते प्लास्टिक बोतल ड्रम प्लास्टिक कैन में किसी भी तरह का पेट्रोल भरा जाना कानूनन अपराध है, अपनी मनमानी करते हुए एस शंकर पुलिस स्टेशन पैट्रोल पंप से धांधली चल रही है केन और ड्रम में एमपी के वाहनों से तेल आखिर कहां भर के जा रहा है पेट्रोल पंप में यूपी से एमपी की इस सप्लाई की धांधली में अज्ञात बैठे अधिकारी किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं बता दें कि मामला महोबा जनपद के थाना कस्बा क्षेत्र श्रीनगर का है जहां पर स्थित एस शंकर फिल्म स्टेशन में प्रतिदिन की भांति एमपी वाहनों में पेट्रोल की सप्लाई की जा रही है वहीं यूपी और एमपी के पेट्रोल की दर मात्रा में ₹15 का अंतर है जिससे एमपी के वाहन धारक यूपी से प्लास्टिक कैन में पेट्रोल भरा कर एमपी में धांधली कर रहे हैं,
जब पेट्रोल पंप के कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि यह किस तरीके का आप पेट्रोल भरा रहे हैं तो वह वहां पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और वीडियो बनाने से ऐतराज करने लगे हो रही धनली पर प्रशासन कब और किस तरह से कार्रवाई करेगा इसको देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए |
पेट्रोल पंप में चल रही UP से MP की धांधली यूपी से सस्ते दामों पर पेट्रोल खरीद कर एमपी में महंगे दामों में बेचा जा रहा है वही बता दें कि यूपी में और एमपी के पेट्रोल दरों में पूरे 12 से ₹15 का अंतर है जिस कारण एमपी के तीन पहिया वाहन जनपद महोबा के थाना कस्बा क्षेत्र श्रीनगर में स्थित MS शंकर फिलिंग स्टेशन में पेट्रोल की अवैध बिक्री चल रही है वहीं सरकार पेट्रोल को ड्रम, प्लास्टिक कैन एवं प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल भरने से मना करती है तो वहीं MS शंकर फिलिंग स्टेशन द्वारा सरकार के बनाए नियमों का उल्लंघन हो रहा है केन और ड्रम में अवैध रूप से भरा जा रहा पेट्रोल और एमपी के वाहनों से आखिर कहां भेजा जा रहा है इस बात में चर्चा करने के लिए हम बहुत जल्दी लाइव आएंगे आप सभी से निवेदन है कि हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें एवं लाइक शेयर कमेंट करें धन्यवाद |