जनपद महोबा की तहसील चरखारी में स्थित ग्राम खरेला के से सता हुआ ग्राम गौरहारी में दो बाइक चालक तेज रफ़्तार के चलते आमने सामने टकरा गए जिसमे से एक की मौत हो गयी एक युवक एक युवक गभीर रूप से घायल है युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया की मौत की सूचना थाने में दी गयी है गौरहारी गाँव के हुए इस घटने में गुदा गाँव के निवासी दिनेश कुमार पुत्र रतिराम पनी बाइक से जहा उसके मामा जी का घर उनसे मिलने की लिए जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही युवक को लेकर अस्पताल पहुचे जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की सुचना पुलिस को दे दी गयी है सव को मोस्र्ती उस में रखा गया है
Leave a comment