जनपद महोबा की तहसील कुलपहाड़ में ट्रैक्टर की ट्राली में खेल रहा बच्चा अचानक से ट्रैक्टर ट्राली से गिर गया, जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गयी,आनन फानन में माता-पिता ने तहसील कुलपहाड़ के निकट चिकित्सालय में उपचार हेतु ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उपचार करते हुए बच्चों की हालत गंभीर बढताकर जिला चिकित्सालय महोबा के लिए रेफर कर दिया|
वही बच्चों के माता-पिता आनन फानन में एंबुलेंस से बच्चों को कुलपहाड़ के सह चिकित्सालय महोबा में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां बच्चे का उपचार किया जा रहा था तभी उपचारकों ने हालत नाजुक देख बच्चों को हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया बता दें घटना महोबा जनपद की तहसील कुलपहाड़ थाना क्षेत्र की है जहां पर कार्तिक पुत्र कम्मोद कुशवाहा उम्र 5 वर्ष ट्रैक्टर की ट्राली में खेल रहा था अचानक ट्रैक्टर चालक ने ट्राली का हाइड्रोलिक ऊपर की ओर उठा, दिया जिस कारण कार्तिक ट्राली से नीचे गिर गया और पास के पड़े पत्थर में जाकर उसका सिर टकरा गया जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं आनन – फानन में माता-पिता ने बच्चे को जिला चिकित्सालय कुलपहाड़ में भर्ती कराया था, उपचारको के इलाज उपरांत उसको महोबा चिकित्सालय के लिए भर्ती कर दिया वहां पर भी बच्चे की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर झांसी के लिए उक्त 5 वर्षीय कार्तिक पुत्र कम्मोद कुशवाहा को हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया है , वन्ही बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है |