जनपद महोबा के पनवाड़ी थाने के अंतर्गत भरवारा ग्राम के पास शिवपुरी से टमाटर लेकर आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक रघुनंन्दन उम्र 46 वर्ष एवं उसका सहयोगी क्लींजर राम प्रकाश निवासी अतर्रा उम्र 29 वर्ष जो की गंभीररूप से घायल हो गए ,समय से राहगीरों ने एम्बुलेंस बुला कर घायल ड्राईवर और क्लींजर को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय महोबा में भर्ती कराया,दोनों के परिजनों को सुचना कर दी गयी है ,जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की देख रेख में उपचार जारी है |
Leave a comment