शीत लहर के प्रकोप में बड़ी दुर्घटना –
जनपद महोबा के पलका तिगैला सूरा चौकी के पास छतरपुर से महोबा आ रही डीएम बस एमपी 16 पी 0260 ने रोड के किनारे खड़े कोहरे से बचकर और दुर्घटना ना हो जिस कारण सड़क में किनारे खड़ा करे हुए ट्रक में डीएम बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे यात्रियों को आने जाने में बहुत सी दुविधाओं का सामना करना पड़ा, वही स्थायी लोगो ने बताया की ट्रक से कोई हादसा ना हो जाए इसलिए ट्रक ड्राइवर ने भयंकर कोहरे से बचने के लिए, अपने ट्रक को रोड के किनारे पर खड़ा कर दिया था एवं पार्किंग लाइट जला के छोड़ दी,
लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार में डीडीएम बस जो की छतरपुर से महोबा की ओर आ रही थी, सूरा चौकी के पास पलका तिगैला में स्थित ओम लक्ष्मी नारायण पेट्रोल पंप के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं ड्राइवर को गंभीर चोट आई हैं एवं ड्राइवर के पीछे बैठे कुछ लोगों को भी नाजुक चोट आई है जिन्हें जिला चिकित्सालय महोबा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां उपचारको के निरीक्षण में यात्री एवं ड्राइवर का उपचार जारी है,शीत लहर कोहरे में हुई बस की बड़ी दुर्घटना में ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल हो गया |
खड़े ट्रक में बस की भिडंत –
जनपद महोबा के स्थित कस्बा थाना क्षेत्र कबरई में सूरज चौकी के पास स्थित लक्ष्मी नारायण पेट्रोल पंप के सामने बस और ट्रक में जोरदार प्रदान हो गई वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया
स्थाई लोगों ने बताया की ट्रक सड़क के किनारे कोहरे के प्रकोप से बचाव के लिए खड़ा हुआ था वहीं छतरपुर से महोबा आ रही डीएम बस तेज रफ्तार में थी जिसे कोहरे के चलते ट्रक नहीं दिखाई दिया यहां तक की लोगों ने बताया ट्रक में पार्किंग लाइट भी चल रही थी लेकिन ड्राइवर की गलती के कारण कोहरे के प्रकोप में यात्रियों को दुर्घटना का सामना करना पड़ा वही बस चालक को गंभीर चोटिया आई है जिसे महोबा जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है