जनपद महोबा के भीतर कोट का मामला ,जंहा से पत्नी घर से हॉस्पिटल के लिए निकली और देर रत तक घर नहीं पंहुची ,पति ने सम्बंधित थाने में बहुत बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर पति लो माँ बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाये ,की घटना सता रही है,बहुत दिन बीत जाने के बाद जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पति ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है,
बता दे की महोबा जनपद के भीतर कोट मोहल्ला का निवासी अनिल अहिरवार ,अपने पुरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पंहुचा,उसने बताया की बीते काफी दिनों से वह सम्बंधित थाने में शिकायत दर्ज करने गया लेकिन उशकी कोई भी बात नहीं सुनी और तब से उशकी पत्नी लापता है,
अनिल बताता है है की पत्नी और उशकी पुत्री जो की २७ तारिख को बेटी को लेकर जिला चिकित्सालय के लिए घर से निकली लेकिन तब ही से अब तक लौट के घर वापस नहीं आई है ,परिजनों को अनहोनी का दर सता रहा है जिस वजह से वो काफी समय से पुलिस से सम्बंधित थाने में शिकायत करना गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी जिस कारण उसको पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाना पड़ा और नियाय की गुहार लगे हुए प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक महोबा को सौंपा ,
की उशकी पति और पुत्री को जल्द से जल्द पटाया लगाया जा सके ,अनिल बीते दिनों से ओपतनी और पुत्री को लेकर बहुत चिंतित है |