थाना महोबा नगर के कोतवाली नगर के स्थित पोलिटिक्निक के पास से एक वारंटी अभियुक्त गिरिफ्तार किया गया ,अभियुक्त के ऊपर महोबा न्यायलय से दफा 323 ,५०४ के तहत अपराधिक मामला दर्ज था ,जिश्मे अभियुक्त को मुकदमा न” 298 /17 के तहत गैर जमानती वारंट इशू था ,
अभियुक्त का नाम नफईया पुत्र कामता उम्र २६ वर्ष है ,जिशको महोबा जनपद की एसएसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश में छेत्रधिकारी राम प्रवेश राय अपराध एवं अपराधी में अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिए गए है जंहा गठित टीम द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में ,उप निरीक्षक सुजीत कुमार जैसवाल जी द्वारा आरोपी को पोलिटिक्निकके पास से ग्रिफ्तार कर लिया गया है,न्याय के समक्ष पेश कर उशको जेल भेज दिया गया है |