महोबा जनपद के गांव अलीपुरा के पास हुआ हादसा
जिसमें कबरई से महोबा आ रही तेज रफ्तार की ऑटो से एक महिला पूजा पत्नी मोतीलाल उम्र 20 वर्ष गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, पूजा को गंभीर चोट आने से महोबा जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया ,महिला बताती है कि तेज रफ्तार से चला रहे ऑटो चालक को महिला एवं अन्य यात्रियों ने बार-बार ऑटो धीमा चलाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन ऑटो चालक उनकी बात को अनसुना करता रहा और सामने आए पत्थर से अचानक ऑटो चालक ने ब्रेक लगा दी जिससे महिला चलती ऑटो से गिर गई ,और गंभीर रूप से घायल हो गई, जिला चिकित्सालय महोबा में महिला का उपचार हो रहा है ।