लल्लन टॉप समूह चरखारी द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग में चरखारी और पनवाड़ी के बीच घमासान युद्ध –
टीचर प्रीमियर लीग मैंच का आयोजन स्थानीय डाक बंगला मैदान में हुआ जिसमें पहले मैच में पनवाड़ी टीम ने चरखारी के अध्यापकों की टीम को एक रोमांचकर मुकाबले में 8 रनों से हराया। मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत ने किया तथा टास पनवाड़ी की टीम ने जीता। टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरे पनवाड़ी के अध्यापकों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया तथा 15 आवेर के मैच में 109 रन बनाए। पनवाड़ी टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन स्पनिल ने बनाएं। इसके अलावा चयन्द्रशेखर ने 4 अनिल ने 12’ आदित्य ने 13 रन का योगदान दिया। चरख्’ारी टीम की ओर से नरेन्द्र ने 2’ बे्रजेन्द्र ने 1 विकेट लिया। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रनों पर सिमट गयी तथा पनवाड़ी टीम ने 8 विकेट से मैच जीता। चरखारी टी के खिलाड़ी शिवकुमार ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली जबकि नरेन्द्र ने 16’ रन बनाए। अध्यापकों के मैच का आनन्द सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल’ एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर’ जिला काओपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी’ रमेश यादव ने भी लिया तथा मैच के दौरान एस०के० महाविद्यालय के प्राचार्य’ मानगिरि गोस्वामी’ भूपेन्द सिंह सेंगर’ शाहिद हुसैन’ लल्लन टाप समिति के अध्यक्ष अमित पटेरिया’ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनििधि रामपाल कुशवाहा’ प्रशान्त सक्सेना’ रामराजा तिवारी’ शेख गफफार आशीष पाठक सहित भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
पनवाड़ी टीम ने की जीत हासिल –टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरे पनवाड़ी बल्लेबाज एवं 15 आवेर के मैच में 109 रन बनाए। पनवाड़ी टीम की ओर से सर्वाधिक 44 रन स्पनिल ने बनाएं। इसके अलावा चयन्द्रशेखर ने 4 अनिल ने 12’ आदित्य ने 13 रन का योगदान दिया। चरखारी टीम की ओर से नरेन्द्र ने 2’ बे्रजेन्द्र ने 1 विकेट लिया। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रनों पर सिमट गयी तथा पनवाड़ी टीम ने 8 विकेट से मैच जीता। चरखारी टी के खिलाड़ी शिवकुमार ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली जबकि नरेन्द्र ने 16’ रन बनाए।