गांजा तश्कर पुलिस की गिरिफ्त में- महोबा जनपद की तहसील चरखारी में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में ,
एक गांजा तस्कर ग्रिफ्तार कर लिया गया है
महोबा जनपत के पास एक किलो दो ग्राम गांजा तस्कर राहुल श्रीवास उम्र 20 वर्ष पुत्र मानसिंह श्रीवास गांजा लेकर ग्राम बल्ले से सौदेबाजी करने खरेला गाँव में जा रहा था, तभी पुलिस ने संदिगिध हालत में देख कर युवक से पूंछतांछ सुरु कर दी जंहा पर युवक ने जबाब देने से इंकार करते हुए पुलिस से बच कर भागना सुरु कर दिया ,लेकिन पुलिस ने फिर भी पीछे भागकर तस्कर को पकड़ उशकी तलाशी लेना शुरू किया तो ,उशकी जवब से आधा किलो और दूसरी जेब से भी आधा किलो एवं शर्ट की जेब से दो सौ ग्राम गांजा मिला ,जिशको पुलिस ने अपनी हिरासर्ट में ले लिया है और ,आरोपी राहुल को ग्रिफ्तार कर लिया है ,न्यायलय में पेशी के दौरान आरोपी को उपकारागार महोबा में भेज दिया है |