महोबा के फेमस बावला म्यूजिक ब्लाइंड स्टार ग्रुप के नेत्र हीन सभी बच्चो द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा था ,कार्यक्रम शुरु हुए करीब एक घंटा हुआ ही था की लोग भावना से जुड़े संगीतो लुप्त उठा रहे थे की तभी अचानक डायरेक्टर मनमोहन सिंह बावला को चलते मंच में उलझन सी हुयी तो उन्होंने पीने के लिए करीबी लड़के से कहा तभी पानी लेने लड़का गया ही था की ,मनमोहन सिंह बावला जी अचेत होकर गिर गए और,चल रहे इस कार्यक्रम में सभी लोगो ने रोक लगा कर बावला जी को नजदीक के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने उनको मेडिकल कोल्लागे झाँसी के लिए रेफर कर दिया,
चिकित्मसक ने बताया की उनकी हालत गंभीर है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत गंभीर हो गयी है,
बावला जी को दिल के दौरा पड़ने की खबर सुन कर पंडाल एवं सभी कार्चीयक्रम का लुप्त उठा रहे लोगो में अफरा तफरी मच गयी ,हाला की मनमोहन सिंह बावला जी को रेफर करने के बाद उनकी तबियत सही है का खुलासा हुआ है,