कांशीराम निवास कॉलोनी में गंदगी – महोबा जनपद के मुहल्ला शेखु नगर वार्ड भटीपुरा के अंतर्गत स्थायी कांशीराम निवास कॉलोनी बिच्छू पहाड़िया महोबा में आये दिन साफ़ सफाई को लेकर चर्चा होती रहती है वन्ही एक बार फिर स्थायी लोगो का कहना है की पिछले चलते 2 वर्ष से यंहा कोई भी साफ सफाई नहीं हुयी है न ही कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है ,न ही सफाई कर्मी के दर्शन हो रहे है पहले आज से करीब 3 वर्ष पूर्व स्थायी कॉलोनी में सफाई दिन प्रतिदिन होती थी लेकिन अभी कुछ सालो से किसी भी तरह की साफ सफाई नहीं की जा रही है जिससे लोगो को बहुत सारी परेशानियो से जूझना पड़ रहा है|
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान की उड़ी धज्जियां – महोबा जनपद बिच्छुपहाड़िया निवासी बताते है की 2 वर्ष से यंहा किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं हुयी है न ही कोई कचरा गाड़ी आती है जो की घर से कचरा ले जा सके ,स्थायी लोगो ने चुनाव के टाइम साफ सफाई होने की बात कही है और जमकर मोदी जी द्वारा दी गयी सुविधाओ की धज्जिया उड़ाते हुए सफाई अभियान का मजाक उड़ाया है जंहा मोदी जी हमेशा सफाई अभियान का जिक्र करते है वन्ही नगर पालिका द्वारा अब तक कोई भी सफाई का नाम निशान बिच्छू पहाड़िया कॉलोनी में नहीं दिख रहा है |
स्थायी लोगो का कहना है सीवर लाइन पिछले दो वर्ष से चोक है जिसके लिए सभी लोग बहुत बार एप्लीकेशन भी दे चुके है शिकायत पत्र के साथ हर बार नगरपालिका से उनको सहानुभूति देकर सफाई हो जाएगी का दिलशा देते हुए भगा दिया जाता है जिससे लोगो में आक्रोश का माहोल है और लोगों ने कहा है की जल्दी ही सफाई करवा कर हम लोगों को हो रही या आने वाली बिमारियों से बचाया जाये ,अगर यही हाल रहा तो लोग धरना प्रद्रशन करेंगे और जिलाधिकारी के पास जाकर शिकायत पत्र भी देंगे |
क्या कह रहे स्थायी निवासी लोग – लोगों का कहना है की सीवर लाइन चोक हो गयी है घरो में गन्दा पानी भर रहा है दीवारों की मरम्मत होने की स्थिति आ गयी है जंहा साफ सफाई नहीं हो रही है उन दीवारों का मसाला छूटने लगा है और गंदगी से बुरा हाल है ,सड़कों में भी हर तरफ पानी भर रहा है जिससे निकलने में रह चलते बहुत सी परेशानिया हो रही है , हर तरफ नालियां चोक है,नगरपालिका द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही न करने की वजह से लोग बीमारियों से जूझ रहे है,सभी लोगों ने हाँथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से सफाई करने का आग्रह किया है और जागरूक होकर एकजुट होते हुए सभी लोगो ने नगर पालिका साफ़ सफाई की धज्जिया उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कारवाही करने की मांग की है |