तेलंगाना में 6 गारंटी पर रेड्डी की लगी मोहर दो फाइल में हुआ निवारण बाकियों में भी जारी है सुनवाई |
मुख्यमंत्री पद में रेवंत रेड्डी ने सपथ ले ली है सपथ लेते ही कांग्रेस की तरफ से दी गयी 6 गारंटी में से दो गारंटी फाइल में हुए हकताक्षर,कांग्रेस की 6 गरंटिया इस प्रकार से है
‘1 – महालक्ष्मी स्कीम – महिलाओं को हर माह 2500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलंडर और साथ में ही राज्य परिवहन की बसों में यात्रा मुफ्त की बात |
‘2 – राज्य के सभी किसानो को १५००० रुँपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता और कृषि मजदूरो को १२००० रुपये देने का वादा |
‘3 – ज्योति योजना के तहत हर परिवार को २०० यूनिट बिजली फ्री |
‘4 – इन्द्रम्मा इंदुल स्कीम के तहत बेघर परिवारों को 5 लाख रुपये की धनराशी घर एवं जमीन के लिए वित्तीय सहायता |
‘5 – युवा निकासम योजना – छात्र छात्राओं कप 5 लाख की सहायता जिश्मे वो कोल्लागे की फीस के लिए उपयोग कर सकेंगे |
‘6 – बुजुर्ग और असहाय लोगों को 4000 रुपये की पेंसन योजना |