जिलाधिकारी म्रदुल चौधरी जी के द्वारा कलेक्ट्रेट महोबा में मानिटरिंग समिति बैठक का आयोजन किया गया ,जंहा विभाग के सभी अधिकारीयों एवं सभी तरह के किसान योजना के चलते खाताधारको के जनाधिकरियो को बुलाकर उनसे किसान के खातो में बीमा योजना के तहत दिए जा रहे नुकसान के मुआवजे की एवं उनके हक़ के किसानो की बात चीत हुयी,जिलाधिकारी महोबा के नेतृत्व में लम्बे प्रकरडों से कार्य ने होने वाली लिस्ट को माँगा गया ,एवं सभी योजना के प्रारम्भ से अभी तक की जितनी भी योजनाओ का फसल से प्राक्ररण फसल योजना से लंबित है ,उन्हें जल्द से जल्द बीमा कंपनियों से बात कर किसान का शीघ्र अतिसीघ्र किर्ष्को का लाभंताराण कर किसानो को मोहिया कराया जाने की बात कहते हुए बैठक को सम्पान किया गया |
Leave a comment