राम मंदिर उदघाटन की तैयारी से बड़ी खबर -; राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी २०२४ में किया जायेगा ,जिसकी तैयारी जोरों में चल रही है ,कहा जाता है मंदिर की तरह ही राम मंदिर की चौखटा दीवारों को भी भव्य बनाया जायेगा जिसका काम भी चल रहा है, दीवारों में ताज महल में लगा हुआ पत्थर का इस्तेमाल किया जायेगा ,जिस पत्थर का इस्तेमाल ताजमहल को बनाने में किया गया था ,मकराना से वही पत्थर राम मंदिर की दीवारों के लिए आएगा ,उन दीवारों में रामायण के प्रमुख संघर्षो को चित्रता से दिखाया जायेगा जो भक्तो को और भी लोभित करेगा,योगी सरकार की तरफ से नया निर्देश जारी किया गया है ,
धर्म पथ समेत प्रमुख कार्यों में एवं उनके मार्गों में भी कलाक्रित्यां स्थापित की जाएगी,जो भक्तो को मनमोहक बना देगी |राम मंदिर को लेकर अमरीका में भी बेबिनार आयोजित होगा जिश्मे भारत के रह रहे लोगो को अमरीका के बेबिनार में सामिल कर उनको राम मंदिर का 500 वर्षो का संघर्ष दिखाया जायेगा ,राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी २०२४ में होना तय है | इससे पहले जो भारतीय अमरीका में रहते है उनको भी राम मंदिर के बारे में बताया जायेगा |