महोबा जनपद के समीप खजुराहो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन सितारों का जमावड़ा लगा। अपनी एक्टिंग के मशहूर अभिनेता व गदर-2 में विलेन का रोल अदा कर चुके मनीष वाधवा ने फिल्म फेस्टिवल में अपने अनुभव साझा किए। कहा कि फिल्मों में काम करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। नकारात्मक किरदार समाज का दर्पण है। उन्हें नकारात्मक न लेकर उनसे सीखने का प्रयास करें। बताया कि मेरा कंस का अभिनय नकारात्मक और चाणक्य का अभिनय सकारात्मक था।
फिल्म फेस्टिवल में मशहूर एक्टर व डायरेक्टर एमके रैना ने खजुराहो को फिल्मों के लिए बेहतर बताया। उन्होंने इसे और हाईटेक करने की जरूरत बताई। कहा कि फिल्म में अभिनय करना संघर्षपूर्ण हाेता है। अभिनेत्री नेहा गर्ग ने अपनी आने वाली फिल्म समोसा एंड संस के बारे चर्चा की। उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के महत्व को समझाया। अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि खजुराहो के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ने यहां के युवाओं को हुनर दिखाने का मौका दिया है। फेस्टिवल के माध्यम से खजुराहो की संस्कृति और विरासत देश भर में फैली है। इस मौके पर थिएटर कलाकार विजय कश्यप भी मौजूद रहे।
Leave a comment